सरकार ने देश के सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक में भारतीय महिला बैंक का विलय करने का निर्णय लिया है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, केन्द्र सरकार हर वर्ग, विशेषकर महिलाओं की वित्तीय सेवाओं तक पहुंच बढ़ाने के प्रति
कटिबद्ध है और इसी को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। महिलाओं के साथ ही महिला केन्द्रित उत्पादों को बड़े नेटवर्क एवं कम लागत पर ऋण उपलब्ध कराने को ध्यान में रखते हुए बीएमबी का स्टेट बैंक में विलय किया जा रहा है
क्योंकि स्टेट बैंक का नेटवर्क बहुत बड़ा है।